पाकिस्तान में सड़क हादसे में 35 लोगों की मौत

पाकिस्तान में सड़क हादसे में 35 लोगों की मौत

कराची : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आज एक पेट्रोल टैंकर के दो बसों से टकरा जाने से कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

हादसा आरसीडी राजमार्ग पर उस समय हुआ जब तेज गति से चल रही दो बसों और विपरीत दिशा से आ रहे एक पेट्रोल टैंकर के बीच भिड़ंत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई।

हादसे की चपेट में आए लोगों को पास के अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि कई शव इतने झलुस गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 22, 2014, 13:06

comments powered by Disqus