अफगानिस्तान में सैन्य अभियान में 36 आतंकी ढेर । 36 militants killed in military operations in Afghanistan

अफगानिस्तान में सैन्य अभियान में 36 आतंकी ढेर

काबुल : अफगानिस्तान में रविवार से शुरू हुए सैन्य अभियान में 36 आतंकवादी मारे गए हैं। यह जानकारी अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने सोमवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रालय ने वक्तव्य जारी कर कहा कि अफगान नेशनल सिक्योरिटी फोर्सेज और नाटो के नेतृत्व वाले सैनिकों ने हेलमंद, पक्तिया, वारदक, कांधार, बघलान और कुनर प्रांत में पिछले 24 घंटे तक कई अभियान चलाए।

मंत्रालय ने कहा कि अफगान नेशनल सिक्योरिटी फोर्स द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान 36 हथियारबंद तालिबानी मारे गए, 18 घायल हुए हैं और 15 को गिरफ्तार किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 21, 2013, 15:06

comments powered by Disqus