Last Updated: Monday, October 28, 2013, 20:44
ढाका : बांग्लादेश में होने वाले चुनाव से पहले एक तटस्थ कार्यवाहक सरकार की मांग करती विपक्षी पार्टियों का 60 घंटे का बंद आज दूसरे दिन में प्रवेश कर गया और इस दौरान हुई झड़पों में कम से कम चार लोग मारे गए। इसके साथ ही राजनीतिक अशांति के कारण हो रही हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 15 हो गयी।
पुलिस ने बताया कि मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और इसके दक्षिणपंथी सहयोगी जमात-ए-इस्लामी के समर्थकों ने उत्तरी जमालपुर में प्रतिद्वंद्वी पार्टी के एक समर्थक की चाकू मार कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि चटगांव में, एक ट्रक चालक की मौत प्रदर्शनकारियों द्वारा पत्थर फेंके जाने के चलते उसके वाहन के पलटने के कारण हुयी।
राजधानी ढाका में प्रदर्शनकारियों ने सत्तारूढ़ अवामी लीग के कार्यालय में आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कुछ बम भी फेंके और हड़ताल के समर्थन में नारे भी लगाए।
उन्होंने ढाका और नजदीकी इलाकों में कम से कम छह वाहनों में आग लगा दी और तोड़-फोड़ की। खबरों में बताया गया है कि पूरे शहर में कम से कम सात बम विस्फोट हुये हैं।
चांदपुर जिले में विपक्षी कार्यकर्ताओं और अवामी लीग समर्थकों के बीच हुई झड़प में 14 वर्षीय लड़का मारा गया।
बांग्लादेश के उत्तरी लालमोर्निरहाट जिले में विपक्षी कार्यकर्ताओं द्वारा पटरी उखाड़ दिए जाने के कारण एक रेलगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं। ढाका में आज एक सचल अदालत ने तीन प्रदर्शनकारियों को विस्फोटक पदार्थ रखने के आरोप में छह महीने जेल की सजा सुनाई।
बांग्लादेश के अन्य भागों से भी संघर्ष, विस्फोट और उत्पात मचाए जाने की खबरें मिली हैं। कल विभिन्न शहरों में हुई हिंसा में पांच लोग मारे गए थे। बीते 25 अक्तूबर को विपक्षी कार्यकर्ताओं और अवामी लीग समर्थकों के बीच हुई झड़प में छह व्यक्ति मारे गए थे और 300 से अधिक घायल हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 28, 2013, 20:44