चीन में खदान विस्फोट में 4 लोगों की मौत

चीन में खदान विस्फोट में 4 लोगों की मौत

बीजिंग : मध्य चीन में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट में चार खनिकों की मौत हो गई और नौ अन्य लापता हैं।

चाइना पिंगमेई शेन्मा ग्रुप के सहायक मुख्य अभियंता ली योंगशेंग ने बताया कि हेनान प्रांत के रूझोउ शहर में दुर्घटना कल रात एक खदान में हुई जहां 250 खनिक काम कर रहे थे।

शिन्हुआ ने ली के हवाले से कहा कि लापता खनिकों का पता लगाने के लिए अभियान जारी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 22, 2014, 08:43

comments powered by Disqus