Last Updated: Monday, March 10, 2014, 13:06
बगदाद : इराक में एक आत्मघाती हमला सहित अलग-अलग हिंसक घटनाओं में रविवार को 41 लोगों की मौत हो गई और 129 लोग घायल हो गए।
एक समाचार एजेंसी के अनुसार, प्राचीन बेबीलोन शहर के एक पुरातात्विक स्थल के प्रवेश द्वार स्थित पुलिस नाके के पास आत्मघाती हमलावर ने रविवार सुबह अपनी कार में विस्फोट कर दिया, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई और 120 से अधिक लोग घायल हो गए।
सूत्र के मुताबिक, विस्फोट इतना भीषण था कि इससे 30 से अधिक कारों में आग लग गई और कई अन्य क्षतिग्रस्त हो गए। इसने पुलिस नाके की इमारत को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अभी किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इधर, रविवार को ही गोलीबारी और मोर्टार हमले की अलग-अलग घटनाओं में सात अन्य लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 10, 2014, 13:06