उत्तरी बगदाद में कई धमाके, 44 लोगों की मौत

उत्तरी बगदाद में कई धमाके, 44 लोगों की मौत

करबला (इराक) : इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर किए गए हमलों में 44 लोगों की मौत हो गई। आतंकवादियों ने उस वक्त लोगों को निशाना बनाया जब इराक के मध्य में स्थित धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण शहर करबला तथा दूसरी जगहों में आशुरा के मौके पर हजारों लोग जमा हुए।

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि एक आत्मघाती विस्फोट शिया बहुल प्रांत दियाला में किया गया। यहां बड़ी संख्या में लोग मुहर्रम महीने की 10 वीं तारीख (आशुरा) के मौके पर जमा हुए थे। उन्होंने कहा कि इस विस्फोट में 32 लोगों की मौत हो गई और 80 लोग घायल भी हुए हैं। आशुरा के दिन शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर किया गया यह तीसरा हमला था।

पुलिस और चिकित्सक सूत्रों ने कहा कि बगदाद के दक्षिणी इलाके हाफ्रियाह में हुए विस्फोटों में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि किरकुक में हुए दोहरे धमाकों में पांच लोग घायल हो गए। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 15, 2013, 09:26

comments powered by Disqus