5.3 की तीव्रता के भूकंप से हिल उठा पाकिस्तान

5.3 की तीव्रता के भूकंप से हिल उठा पाकिस्तान

पेशावर : रिक्टर स्केल पर 5.3 की तीव्रता के भूकंप से पश्चिमोत्तर पाकिस्तान आज हिल उठा। किसी भी तरह के जानमाल की क्षति की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

भूकम्प विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर 5.3 की तीव्रता वाले भूकम्प से मलकन्द और बाल्टिस्तान डिविजन सहित स्वात और गजर इलाका हिल उठा।

भूकम्प का केन्द्र अफगानिस्तान और तजाकिस्तान के सीमावर्ती इलाके में 112 किलोमीटर की गहराई में था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 19, 2014, 23:38

comments powered by Disqus