Last Updated: Friday, November 8, 2013, 21:44
वाशिंगटन : अमेरिका में हाल ही संपन्न प्रांतीय विधायिकाओं और स्थानीय निकाय के चुनाव में भारतीय मूल के कम से कम पांच लोगों ने जीत हासिल की है।
न्यू जर्सी प्रांत की एसेंबली के चुनाव में भारतीय मूल के राज मुखर्जी (29) निर्वाचित हुए हैं। जर्सी सिटी के पूर्व उप मेयर राज ने न्यू जर्सी के 33वें लेजिस्लेटिव डिस्ट्रिक से जीत हासिल की है।
पहली बार में ही डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की। उन्होंने जून में हुए प्राथमिक चुनाव में 36 अंकों के अंतर से जीत दर्ज की थी।
वैसे न्यूजी जर्सी की एसेंबली में भारतीय मूल उपेंद्र चिवकुला काफी पहले से सदस्य हैं। नेल्लोर में पैदा हुए चिवकुला साल 2002 से एसेंबली की सदस्यता को कायम रखे हुए हैं।
न्यू जर्सी में चार फीसदी से अधिक आबादी दक्षिण एशियाई लोगों की है। इस प्रांत की कुल आबादी करीब 90 लाख है।
न्यू हैम्पशायर में 52 साल की डेमोक्रेट उम्मीदवार लता मंगीपुदी ने विशेष प्रांतीय प्रतिनिधि के चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी पीटर सिल्वा को 18 अंकों के अंतर से पराजित किया।
न्यू जर्सी की एडिसन नगर निकाय की एक सीट पर जीत दर्ज की है। 36 वर्षीय सपना एडिसन शिक्षा बोर्ड के साथ साल 2011 से काम कर रही हैं। वह पेशे से वकील हैं।
उत्तरी कैरोलिना में मोरिसविले सिटी काउंसिल के चुनाव में भारतीय मूल के स्टीव राव ने अपनी सीट बरकरार रखी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 8, 2013, 21:44