बगदाद में कार बम विस्फोटों में 56 की मौत

बगदाद में कार बम विस्फोटों में 56 की मौत

बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद के आसपास के इलाकों में रविवार को हुए कार बम विस्फोटों में कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटकों से लदी कारें अलग अलग स्थानों पर खड़ी की गई थीं। विस्फोट आधे घंटे के अंतराल पर हुए। सबसे भीषण हमला नहरवान जिले में हुआ। यहां दो कार बम विस्फोटों में सात लोग मारे गए और 15 घायल हो गए।

शाब और अबू दशीर इलाकों में दो विस्फोट हुए। इन दो धमाकों में 12 लोगों की मौत हुई। किसी संगठन ने इन विस्फोटों की की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन ऐसे हमले अलकायदा से जुड़े आतंकवादियों द्वारा किए जाते रहे हैं।

चिकित्सा अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि हमलों में कम से कम 42 लोग मारे गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 27, 2013, 18:33

comments powered by Disqus