निकारागुआ में भूकंप के दो शक्तिशाली झटके, कई घर ध्वस्त

निकारागुआ में भूकंप के दो शक्तिशाली झटके, कई घर ध्वस्त

निकारागुआ में भूकंप के दो शक्तिशाली झटके, कई घर ध्वस्तमनागुआ (निकारागुआ) : निकारागुआ में सोमवार की रात को आए भूकंप के दो शक्तिशाली झटकों के बाद हजारों लोग घबरा कर घरों से निकल कर सड़कों पर आ गये। पिछले सप्ताह से मध्य अमेरिकी देश में भूकंप के झटके आ रहे हैं।

गुरूवार की शाम को 6.1 तीव्रता का भूकंप आने के बाद भूकंप के छोटे-मोटे सैकड़ों झटके और कम से कम सात तेज झटके यहां महसूस किये गये हैं। इनमें शुक्रवार को आया 6.6 तीव्रता का झटका भी शामिल है। इन झटकों की वजह से यहां के लोग दहशत में हैं।

सरकार ने संभावित उच्चतम स्तर तक देश में रेड अलर्ट जारी कर दिया है और अगले आदेश तक लोगों से अपने घरों से बाहर सोने का आग्रह किया है। निकारागुआ की राजधानी में 1972 में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप के कारण लगभग 10,000 लोग मारे गये थे। तब से यहां पर भूकंप को लेकर लोग दहशत में रहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 15, 2014, 08:45

comments powered by Disqus