Last Updated: Tuesday, February 4, 2014, 13:55
जकार्ता : पूर्वी इंडोनेशिया में मंगलवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप का तगड़ा झटका महसूस किया गया लेकिन सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने कहा है कि स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 36 मिनट पर पूर्वी तिमोर की राजधानी डिली से 318 किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तर बांदा सागर में भूकंप आया। भूकंप की गहराई 18 किलोमीटर भीतर थी।
पूरब के सुदूरवर्ती क्षेत्र पूर्वी तिमोर और मलुकू द्वीप के बीच इंडोनेशियाई द्वीप समूह में भूंकप के बाद प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र की ओर से सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। शुरुआती आकलन में यूएसजीएस ने कहा है कि नुकसान या किसी के हताहत होने की बहुत कम आशंका है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 4, 2014, 13:55