Last Updated: Saturday, January 25, 2014, 13:38
जकार्ता : इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में शनिवार को 6. 1 तीव्रता का भूकंप आया जिससे स्थानीय लोगों में आतंक फैल गया और वे अपने घरों को छोड़ छोड़कर खुले मैदानों में आ गए। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने यह खबर दी है।
भूकंप के मुख्य केंद्र के समीप अदीपाला शहर में लोगों ने बताया कि उन्होंने 20 सेकेंड तक जमीन को हिलता हुआ महसूस किया। भूकंप दक्षिणी जावा तट के समीप आया था।
एक फूल विक्रेता आस्त्री ने अपनी फूलों की दुकान से फोन पर एएफपी को बताया, ‘हम सड़कों की ओर भागे जहां बहुत से लोग जमा थे।’ उन्होंने बताया, ‘लेकिन इससे यहां आसपास किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है और हम अपने अपने काम पर लौट गए हैं।’ यह भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 14 मिनट पर आया।
इंडोनेशियाई अधिकारियों ने बताया कि इससे सुनामी का किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है तथा तत्काल किसी प्रकार के नुकसान की भी सूचना नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 25, 2014, 13:38