पाक में विस्फोट के बाद ट्रेन पटरी से उतरी, 8 मरे

पाक में विस्फोट के बाद ट्रेन पटरी से उतरी, 8 मरे

कराची : दक्षिणी पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रविवार को रेलवे ट्रैक पर हुए विस्फोट के कारण यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई जिससे आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे में मरने वालों में एक ही परिवार के चार बच्चे भी शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जकोकाबाद के पास हुए इस हमले में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कराची से पेशावर जा रही खुशाल खान एक्सप्रेस पर उन्नर वाह रेलवे स्टेशन के पास हमला हुआ।

रिमोट कंट्रोल की मदद से किए गए विस्फोट के कारण ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए और क्षतिग्रस्त हो गए। बचाव और रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि अभी तक चार बच्चों सहित आठ शव निकाले गए हैं।

पाकिस्तान की शीर्ष बचाव संस्थाओं में शामिल एधी ट्रस्ट के एक अधिकारी ने बताया, ‘एक ही परिवार के आठ से 12 वर्ष आयु वर्ग के चार बच्चे मारे गए।’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दर्जनों घायलों को रहीमयार खान अस्पताल ले जाया गया है।

रेलमंत्री ख्वाजा साद रफीक ने हादसे की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने रेलवे प्रबंध निदेशक अंजुम परवेज को बचाव कार्य जल्दी पूरा करने को कहा है। एक महीने के भीतर यह दूसरी बार ट्रेन को निशाना बनाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 16, 2014, 23:22

comments powered by Disqus