Last Updated: Sunday, April 13, 2014, 08:48
सिडनी : सोलोमन द्वीपसमूह के तटीय भाग में आज सुबह 7.6 तीव्रता का तेज भूकंप आया। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद अंतरसरकारी समुद्री आयोग (इंटरगवर्मेंटल ओशनोग्राफिक कमीशन) ने सोलोमन द्वीपसमूह, वनुआतु और पापुआ न्यू गिनी के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप सोलोमन द्वीपसमूह की राजधानी होनियारा से करीब 300 किमी दूर 29 किमी की गहराई पर आया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 13, 2014, 08:48