Last Updated: Monday, February 10, 2014, 10:15
कराची : हथियारबंद लोगों ने आज यहां एक धार्मिक सभा पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं जिसमें सात लोगों की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक घायल हैं। एसएसपी आमिर फारूकी ने कहा कि यह घटना कराची के बल्दिया क्षेत्र में हुई।
फारूकी ने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारी के स्थल पर लोग एक पीर की दुआएं लेने के लिए एकत्रित हुए थे। बचाव एवं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सात लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ अन्य घायलों की स्थिति गंभीर है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 10, 2014, 10:15