Last Updated: Thursday, May 8, 2014, 16:42
पेशावर : अफगानिस्तान की सीमा से सटी पाकिस्तान की अशांत उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी में सैन्यकर्मियों को लक्ष्य कर किए गए विस्फोट में आज कम से कम आठ सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ने कहा, ‘विस्फोटक मिरनशाह-गुलामखां मार्ग पर आज सुबह हुआ था।’ उन्होंने बताया कि विस्फोट में कम से कम आठ सुरक्षाकर्मियों की मृत्यु हो गई। उत्तरी वजीरिस्तान अलकायदा सहित पाकिस्तानी तालिबान उग्रवादियों और अन्य आतंकवादी समूहों के लिए सुरक्षित पनाहगाह है।
यह हमला उस वक्त हुआ है जब सरकार लगातार बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए तालिबान के साथ बातचीत के जरिए इस मुद्दे का हल ढूंढने का प्रयास कर रही है। हाल के दिनों में पाकिस्तानी सेना पर हुआ यह पहला बड़ा हमला है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 8, 2014, 16:42