Last Updated: Monday, January 27, 2014, 13:59
बेरूत: यूनाइटेड नेशन हाइअर काउंसिल फॉर रिफ्यूजी ने रविवार को बताया कि लेबनान में सीरियाई शरणार्थियों की संख्या 890,000 का आंकड़ा पार कर गई है। पिछले सप्ताह की रिपोर्ट के बाद इसमें करीब 12,900 की बढ़ोतरी हुई है। उत्तर लेबनान में 247,425 पंजीकृत शरणार्थी हैं, जबकि 7,032 अभी भी अपने पंजीकरण की राह देख रहे हैं। बेरूत और माउंट लेबनान ने 201,818 शरणाथिर्यों को पंजीकृत किया, जबकि 28,184 को अभी अपने पंजीकरण का इंतजार है।
कहा गया कि बेका क्षेत्र में 284,852 सीरियाई शरणार्थी पंजीकृत किए गए हैं, जबकि 11,692 पंजीकरण की राह ताक रहे हैं। साउथ लेबनान में 107,846 का पंजीकरण किया गया, जबकि 1,286 के पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। शरणार्थियों के लिए उच्चायुक्त एंटोनियो ग्युटेरेस ने कहा कि विस्थापित और पड़ोसी देशों में रह रहे सीरियाई नागरिकों की संख्या 20 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 27, 2014, 13:59