Last Updated: Friday, March 21, 2014, 15:40
काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक उच्च सुरक्षा वाले लग्जरी होटल पर तालिबान द्वारा किए गए दुस्साहसपूर्ण हमले में पांच अफगानियों के साथ मारे गए चार विदेशियों में एक भारतीय शामिल है ।
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी ने बताया कि नाबालिग हमलावर अपने जूतों के निचले हिस्से और जुराबों में छोटी पिस्तौल तथा गोला बारूद छुपाकर सुरक्षा बलों को चकमा देने में सफल हो गए कि हमलावर कल रात साढ़े आठ बजे पारंपरिक अफगान पोशाक पहने होटल में दाखिल हुए और गोलीबारी शुरू कर दी।
उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि हमले में चार विदेशी मारे गए जो न्यूजीलैंड, कनाडा, पाकिस्तान और भारत के नागरिक हैं । उन्होंने मारे गए विदेशियों की पहचान नहीं की। सिद्दीकी ने बताया कि मारे गए पांच अफगान लोगों में दो बच्चे शामिल हैं जिन्हें सिर में गोली मारी गयी।
दो हमलावरों को सेरेना रेस्त्रां के भीतर तथा तीसरे को बाथरूम में और चौथे को समीप के इलाके में मार गिराया गया। सिद्दीकी ने बताया कि हमले की योजना अफगानिस्तान के बाहर बनायी गयी थी।
उन्होंने साथ ही कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि तालिबान और पाकिस्तान सरकार के बीच युद्धविराम का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है । उच्च सुरक्षा वाले सेरेना होटल का इस्तेमाल संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों और विदेशी राजनयिकों द्वारा किया जाता है और यह अक्सर उग्रवादी हमलों का निशाना रहा है । (एजेंसी)
First Published: Friday, March 21, 2014, 15:40