Last Updated: Wednesday, May 28, 2014, 12:27
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि 2016 के अंत तक अफगानिस्तान से अमेरिकी सैन्य बलों की पूरी तरह से वापसी से पहले इस वर्ष के अंत तक वहां अमेरिका अपने जवानों की संख्या कम करके 9800 कर देगा।
ओबामा ने कहा कि अमेरिका अगले वर्ष के अंत तक अपनी सैन्य मौजूदगी कम करके आधी कर देगा और 2016 के अंत तक वहां जवानों की मौजूदगी और कम होकर ‘दूतावास में सामान्य उपस्थिति’ तक सीमित हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि 2015 की शुरुआत में देश के विभिन्न हिस्सों में नाटो सहयोगियों और अन्य साझीदारों के साथ मिलकर अमेरिकी सेवा के लगभग 9800 सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि 2015 के अंत तक हम यह मौजूदगी आधी कर देंगे। इसके एक वर्ष बाद हमारी सेना की उपस्थिति काबुल में दूतावास तक सीमित हो जाएगी। ओबामा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय अफगानिस्तान को समर्थन देना जारी रखेगा और अफगानिस्तान के साथ अमेरिका के संबंध युद्ध के जरिए नहीं युद्धग्रस्त देश को वित्तीय, राजनयिक और विकास के लिए सहायता मुहैया कराने के जरिए परिभाषित होंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 28, 2014, 12:27