Last Updated: Friday, October 25, 2013, 19:42

लाहौर : पाकिस्तान के सबसे घनी आबादी वाले पंजाब प्रांत में 15 साल की एक किशोरी से सामूहिक बलात्कार किया गया। महिलाओं पर हमले की इस नवीनतम घटना से देशभर में लोगों में गहरी नाराजगी है।
यह वारदात बुधवार को प्रांतीय राजधानी लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर चिनिओट में हुई। लड़की के भाई ने पुलिस को बताया कि जब उसकी बहन दवा लेने मेडिकल स्टोर पर गयी थी तब उसके साथ यह घिनौनी हरकत की गयी।
स्टोर का मालिक सरफराज उसे जबर्दस्ती एक सूनसान जगह पर ले गया और उसने तथा दो अन्य व्यक्तियों ने उससे सामूहिक बलात्कार किया। बाद में उन सभी ने लड़की को एक वीरान सड़क पर छोड़ दिया।
रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उसे देखा और उसे समीप के अस्पताल में ले गया। शुरू में पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया लेकिन बाद में लाहौर उच्च न्यायालय ने मामले पर संज्ञान लिया और उसने चिनिओट जिला एवं सत्र न्यायाधीश को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने तथा सप्ताह भर के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 25, 2013, 19:42