Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 16:14
ज़ी मीडिया ब्यूरोअबूधाबी: गाड़ियां या फिर मोबाइल फोन। इसे खरीदने की दीवानों की कमी नहीं है दुनिया में। कोई करोड़ों रुपये की कार के वीआईपी नंबर एक झटके में खरीदता है तो कोई लाखों रुपये में कोई मनचाहा मोबाइल नंबर। लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि कोई व्यक्ति एक मोबाइल नंबर खरीदने के लिए 13 करोड़ रुपये एक झटके में फूंक सकता है। अबु धाबी में एक वीआईपी नंबर के लिए 13 करोड़ रुपये से ज़्यादा दाम चुकाया गया है।
अबु धाबी में धर्मार्थ नीलामी में वीआईपी नंबर 777-7777 को 78,77,777 दिरहम यानी करीब 13.12 करोड़ रुपए) में खरीदा गया। एक अखबार के मुताबिक मिडिल ईस्टर्न फोन कंपनी एतिसालात के इस फोन नंबर के साथ फोन कंपनी ने एक बंपर पैकेज भी दिया है
इतना महंगा नंबर खरीदने के बावजूद इस अज्ञात खरीदार को इस शानदार नंबर का मालिकाना हक नहीं मिलेगा क्योंकि तकनीकी रूप से सभी नंबर सरकार के होते हैं।
इस वीआईपी नंबर के खरीदार को एतिसालात कंपनी का दो-साल का डायमंड प्लस पैकेज मिलेगा। इस पैकेज में 22,500 फोन मिनट, 22,500 टेक्स्ट मेसेज और 100 जीबी डाटा हर माह मिलेगा। यानी इस नंबर से डेली 12 घंटे की बातचीत और 725 टेक्स्ट मेसेज किए जा सकते हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, March 19, 2014, 14:56