Last Updated: Wednesday, April 23, 2014, 13:12
रमल्लाह : फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने इजरायल के साथ शांति वार्ता आगे बढ़ाने के लिए नई शर्ते रखी हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि फिलीस्तीन उसी स्थिति में इजरायल के साथ शांति वार्ता आगे बढ़ाएगा, जब इजरायल उसके कैदियों के एक समूह को छोड़ेगा और साथ ही नई बस्तियां बसाने के काम पर रोक लगाएगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अब्बास ने कहा कि यदि इजरायल द्वि-राष्ट्र समाधान में भरोसा करता है तो उसे फिलीस्तीन के साथ एक माह, दो माह या तीन माह के भीतर सीमा तय करने के लिए बात करनी चाहिए। लेकिन इस दौरान उसे नई बस्तियां बसाने की गतिविधियों पर रोक लगानी होगी।
इजरायल के साथ फिलीस्तीन की शांति वार्ता इस माह के आखिर में समाप्त हो रही है। इसे आगे बढ़ाने के लिए अब्बास ने पहली बार ये शर्ते रखी हैं। इससे पहले पिछले महीने इजरायल ने फिलीस्तीनी कैदियों के आखिरी समूह को रिहा करने से मना कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 13:12