अब्दुल्ला यामीन ने भतीजी को विदेश मंत्री बनाया

अब्दुल्ला यामीन ने भतीजी को विदेश मंत्री बनाया

माले : मालदीव के नए राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने अपनी भतीजी को विदेश मंत्री नियुक्त किया है। इसके साथ ही पांच अन्य लोगों को भी कैबिनेट में जगह दी गई है।

दुनिया मामून (43) पूर्व शासक मामून अब्दुल गयूम की बेटी हैं। गयूम ने मालदीव में 30 वर्षों तक शासन किया। यामीन उनके सौतेले भाई हैं।

यामीन के मालदीव के छठे राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद ही छह मंत्रियों के नाम का ऐलान किया गया।

दुनिया पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद हसन के समय विदेश राज्य मंत्री की भूमिका में थीं। वह यूएनएफपीए के मालदीव कार्यालय में वहीद सहायक प्रतिनिधि रह चुकी हैं और 2007-2008 के दौरान विदेश उप मंत्री थीं।

पांच मंत्रियों की नियुक्ति रविवार को भी की गई। अब यामीन के कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या 12 हो गई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 19, 2013, 21:53

comments powered by Disqus