विमान हादसे की वास्तविकता स्वीकार करें: चीनी अखबार

विमान हादसे की वास्तविकता स्वीकार करें: चीनी अखबार

बीजिंग : चीन की सरकारी मीडिया ने सोमवार को कहा कि उसके देश को मलेशियाई विमान के हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्त होने की हकीकत को स्वीकार करना चाहिए तथा मारे गए नागरिकों की अंत्येष्टि की तैयारी करनी चाहिए।

सरकारी समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ ने एक लेख में कहा, ‘‘हमें तथ्यों को लेकर आक्रोशित नहीं होना चाहिए। पीड़ित रिश्तेदारों, जनमत से लेकर सरकार तक हमें एक स5य समाज के बुनियादी नियमों पर अमल करना तथा एक महान शक्ति का आचरण दिखाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज हम चाहे जितना भी परेशान क्यों न हों और चाहे कितने भी सवालों के जवाब मिलने बाकी हों, लेकिन हमें इसको स्वीकार करना चाहिए कि उड़ान संख्या एमएच370 हिंद महासागर में हादसे का शिकार हो गई तथा कोई जीवित नहीं बचा।’’

मलेशिया एयरलाइंस के इस विमान ने बीते आठ मार्च को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी और इसके कुछ देर बाद यह लापता हो गया था। इसमें पांच भारतीय नागरिकों सहित 239 लोग सवार थे। इसमें सबसे अधिक चीन के 154 लोग सवार थे। मलेशियाई सरकार ने 24 मार्च को विमान के हादसे का शिकार होने का एलान किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 1, 2014, 00:05

comments powered by Disqus