Last Updated: Monday, April 21, 2014, 12:30
सियोल : दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यूं-हे ने सोमवार को पांच दिन पहले हुई नौका दुर्घटना के चालकदल और कप्तान के व्यवहार को अस्वीकार्य और ‘हत्या करने के बराबर’ बताया। नाव में कुल 476 लोग सवार थे।
पार्क ने राष्ट्रपति निवास ब्लू हाउस में अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ एक गोष्ठी के दौरान कहा कि नौका के कप्तान और चालक दल के कुछ सदस्यों का व्यवहार बिल्कुल समझ से परे और अस्वीकार्य है, यह हत्या के तुल्य है। गुरुवार को जब वह यात्रियों के परिजनों से मिली तब कई लोगों के प्रश्नों से वे थोड़ी परेशान नजर आईं और भावुक होकर उन्होंने कहा कि न केवल मेरे हृदय को बल्कि सभी दक्षिण कोरिया वासियों के दिलों को दु:ख हुआ है तथा उनके दिल हताशा और गुस्से से भर गए हैं। सैकड़ों यात्री अभी भी लापता हैं, जिनमें अधिकतर स्कूली बच्चे थे।
यात्रियों के परिजनों ने आपदा प्रबंधन को लेकर अधिकारियों की आलोचना करते हुए कहा कि बचाव के प्रारंभिक उपाय अधूरे थे और कुप्रबंधन का शिकार थे। पार्क ने कहा कि एक बात तो बिलकुल साफ है कि नौकाचालक ली जूं-सियोक ने नाव के डूबना शुरू होने पर भी यात्रियों को वहां से निकालने में गैर वाजिब देरी की और सभी को बेसहारा छोड़कर सबसे पहले खुद बच कर भाग गया। शनिवार को ली को चालक दल के एक अन्य सदस्य के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही जहाज के गैर-अनुभवी अधिकारी को भी गिरफ्तार किया गया है जो उस समय पुल पर ड्यूटी पर था जब नौका पहली बार परेशानी में आई।
पार्क ने कहा कि यह वाकई कानूनी और नैतिक रूप से एक बुरे स्वप्न के जैसा है।’’ उन्होंने कहा कि दुर्घटना से जुड़े सभी पक्षों, मालिक से लेकर सुरक्षा निरीक्षक और चालकदल से पूछताछ की जाएगी और घटना के सभी जिम्मेदार लोगों पर आपराधिक उत्तरदायित्व भी सुनिश्चित किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 21, 2014, 12:30