अफगान चुनाव में अब्दुल्ला-गनी के बीच मुकाबले की पुष्टि

अफगान चुनाव में अब्दुल्ला-गनी के बीच मुकाबले की पुष्टि

काबुल : अफगानिस्तान में राष्ट्रपति का चुनाव 14 जून को दूसरे चरण की वोटिंग में प्रवेश कर जाएगा। आज प्रदर्शित अंतिम परिणाम से पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला अब्दुल्ला और विश्व बैंक के पूर्व अर्थशास्त्री अशरफ गनी के बीच मुकाबला तय हो गया है।

इंडिपेंडेंट इलेक्शन कमीशन (आइईसी) के प्रमुख अहमद यूसुफ नूरिस्तानी ने कहा, ‘पूरी जांच के बाद यह साफ हो गया कि कोई भी उम्मीदवार 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट नहीं हासिल कर पाया और चुनाव दूसरे चरण में प्रवेश कर रहा है।’ अंतिम परिणाम के मुताबिक, 5 अप्रैल को हुए चुनाव में अब्दुल्ला को 45 प्रतिशत वोट तथा उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी गनी को 31.6 प्रतिशत वोट मिले। फिर से चुनाव 28 मई को प्रस्तावित है।

नूरिस्तानी ने देरी के बारे में उल्लेख करते हुए कहा, ‘दूसरे चरण के लिए आइईसी मुख्यालय में रखी गयी कुछ संवेदनशील सामग्री 29 मार्च को तालिबान हमले में ध्वस्त कर दी गयी थी। फिर से उन चीजों को उपलब्ध कराने में समय लगा।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 15, 2014, 16:16

comments powered by Disqus