अफगानिस्तान : दूसरे चरण के लिए भिड़ेंगे अब्दुल्ला और गनी

अफगानिस्तान : दूसरे चरण के लिए भिड़ेंगे अब्दुल्ला और गनी

अफगानिस्तान : दूसरे चरण के लिए भिड़ेंगे अब्दुल्ला और गनी काबुल : अफगनिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव अब दूसरे चरण में पहुंचने वाला है। शुरूआती नतीजों के अनुसार दूसरे चरण का मुकाबला पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला अब्दुल्ला और पूर्व शिक्षाविद् अशरफ गनी के बीच होगा क्योंकि इनमें से कोई भी उम्मीदवार 50 फीसदी वोट हासिल नहीं कर पाया है।

स्वतंत्र निर्वाचन आयोग के प्रमुख अहमद यूसुफ नूरस्तानी ने काबुल में संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे नतीजों के आधार पर ऐसा लगता है कि चुनाव दूसरे चरण में जाएगा।’ शुरूआती नतीजों के अनुसार अब्दुल्ला को 44.9 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी गनी को 31.5 फीसदी वोट हासिल हुए।

चुनाव के अंतिम परिणाम कथित गड़बड़ी के सैकड़ों मामलों के निपटारे के बाद 14 मई को घोषित किया जाना है। उम्मीदवार को 50 प्रतिशत से ज्यादा मत नहीं मिलते हैं तो पहले दो स्थान पर रहे उम्मीदवारों के बीच दूसरे चरण का मुकाबला होता है। दूसरे चरण का मुकाबला 28 मई को होगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 26, 2014, 22:59

comments powered by Disqus