Last Updated: Monday, May 26, 2014, 14:16

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अलकायदा नेटवर्क और ओसामा बिन लादेन सहित इसके शीर्ष नेतृत्व के सफाये के लिए अमेरिकी सैनिकों की प्रशंसा की है, लेकिन कहा है कि अफगानिस्तान अभी भी बहुत खतरनाक स्थान है।
पिछली रात अफगानिस्तान में बगराम एयर फिल्ड में चार घंटे के औचक दौरे पर पहुंचे ओबामा ने कहा कि अफगानिस्तान सुरक्षा बलों को प्रशिक्षित करने के लिए 2014 के बाद रहने वाले संभावित सैनिकों के बारे में वह जल्द ही फैसला करेंगे।
अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैनिकों से उन्होंने कहा, ‘मैं यहां एकमात्र मिशन पर आया हूं और वह यह है कि बेमिसाल सेवा के लिए आपको शुक्रिया कहने आया हूं।’ उन्होंने कहा, ‘हर कोई जानता है कि अफगानिस्तान अभी भी काफी खतरनाक जगह है। चरमपंथी अभी भी बेकसूर नागरिकों पर कायराना हमला करते हैं। लेकिन, जो प्रगति हुयी है, जिसे आपने मुमकिन किया है वह है अफगान वापस अपने समुदाय में लौट रहे है और लड़कियां स्कूल जाने लगी है। लोक स्वास्थ्य और जीवन प्रत्याशा व शिक्षा में जबरदस्त सुधार हुआ है।’
ओबामा ने कहा, ‘यह हमारी विरासत है। आपने जो किया है। यहां तक कि सभी चुनौतियों के बावजूद अधिकतर अफगान अपने भविष्य के लिए आशान्वित हैं और यह आपके कारण ही हुआ है।’ अमेरिका इस साल के अंत तक अपना अब तक का सबसे लंबा युद्ध खत्म करने की योजना बना रहा है। ओबामा ने कहा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान के कबायली क्षेत्रों में अलकायदा नेतृत्व को खत्म कर दिया है।
उन्होंने कहा, ‘ओसामा बिन लादेन को न्यायोचित अंजाम तक पहुंचाने के साथ ही बगराम में हमारे सैनिक आतंक निरोधी अभियानों की मदद में केंद्रीय भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा हमारे खुफिया कर्मियों के साथ आपने हमला रोकने और अमेरिकियों को सुरक्षित घर भेजने में मदद की। दुनिया के इस हिस्से में अलकायदा नेस्तनाबूद होने के कगार पर है।’ ओबामा ने कहा कि अफगानिस्तान ने पिछले 12 साल में जबरदस्त प्रगति की है और इसे संभव करने के लिए अमेरिकी सैनिक शुक्रिया के हकदार हैं। ओबामा ने कहा कि अफगान बल लगातार मजबूत होता जा रहा है। अफगान को अपने देश की हिफाजत करने पर गर्व है।
उन्होंने कहा, ‘पिछले महीने के चुनाव के बारे में सोचिए। तालिबान की तरफ से सभी तरह की धमकी के बावजूद अफगान लोगों ने डरने से इंकार कर दिया। वे वोट के लिए निकले। अफगान सुरक्षा बलों ने हजारों मतदान केंद्रों की सुरक्षा की, जिसके बाद लाखों अफगान वोट डालने के लिए निकले।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, May 26, 2014, 14:10