भारत में आम चुनाव के बाद बातचीत की संभावना: शरीफ

भारत में आम चुनाव के बाद बातचीत की संभावना: शरीफ

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सभी लंबित मुद्दों के समाधान के लिए भारत-पाकिस्तान संवाद की बहाली की जोरदार पैरवी करते हुए शनिवार को कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत अगले साल भारत में होने जा रहे आम चुनाव के बाद संभव है।

शरीफ ने कहा कि भारत के साथ बेहतर रिश्ता रखना उनकी पार्टी पीएमएल-एन का ‘सैद्धांतिक रुख’ है तथा नियंत्रण रेखा पर तनाव दोनों पक्षों के हित में नहीं है।

उन्होंने यहां एक सम्मेलन में कहा कि दोनों पक्षों को बैठना चाहिए और कश्मीर सहित सभी मुद्दों का समाधान तलाशना चाहिए।

शरीफ ने कहा, ‘‘चुनाव (भारत में) के बाद ऐसा मौका आना चाहिए कि दोनों साथ बैठें और बातचीत के जरिए विवादों को हल करें।’’ उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को ‘वास्तविक राजनेता’ करार दिया और कहा कि पिछली बार की भावना के साथ ही आगामी संवाद होना चाहिए।

वह 1999 में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री वाजपेयी के साथ अपनी बातचीत का हवाला दे रहे थे। शरीफ ने कहा, ‘‘वाजपेयी साहब एक वास्तविक राजनेता थे। 1999 में उन्होंने मुझसे कहा कि दोनों देशों के बीच कश्मीर सहित सभी मुद्दों का इस साल के भीतर होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि वह बातचीत उसी ढर्रे पर आगे बढ़नी चाहिए। मैं तैयार हूं। मैंने अपने यहां चुनाव से पहले यह सब कहा था।’’ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपने भारतीय समकक्ष मनमोहन सिंह के साथ न्यूयॉर्क में हुई बातचीत को याद करते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि चीजें अच्छे के लिए बदलेंगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 23, 2013, 20:29

comments powered by Disqus