Last Updated: Monday, February 3, 2014, 17:07

बैंकॉक : थाईलैंड में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर अपना प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प लेते हुए सोमवार को कहा कि वे संविधान अदालत से मध्यावधि चुनाव को अवैध ठहराने की मांग करेंगे।
मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के उप नेता ओंग आर्ट क्लामपैबून ने कहा कि वे सबूत एकत्र कर रहे हैं और इनके आधार वे संविधान अदालत से मांग करेंगे कि बीते दो फरवरी को हुए चुनाव को अवैध करार दिया जाए।
थाईलैंड में रविवार को भारी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। विपक्ष ने इस चुनाव का बहिष्कार कर रखा था। कई स्थानों पर सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के मतदान को रोकने के बावजूद अधिकारियों ने कहा कि मतदान तुलनात्मक रूप से शांतिपूर्ण रहा है और 89.2 फीसदी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा।
निर्वाचन आयोग के प्रमुख सुपचई फुचारोएन ने कहा कि 93,532 मतदान केंद्रों में से 83,813 पर मतदान संपन्न हुआ। मतदान संपन्न होने के बाद यिंगलक ने जीत का दावा किया, हालांकि इस मतदान को निरर्थक कहा जा रहा है क्योंकि विपक्ष और प्रदर्शनकारियों ने इस चुनाव का बहिष्कार कर रखा था। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 3, 2014, 17:07