Last Updated: Monday, November 25, 2013, 18:51

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी के इस हफ्ते सेवानिवृत होने के बाद किसी रोजगार में लगने या अपनी जीवनी लिखने की कोई योजना नहीं है। सेना प्रमुख के भाई एवं सेवानिवृत ब्रिगेडियर अमजद कयानी ने 29 नवंबर को उनके सेवानिवृत होने के बाद की योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ रह चुका व्यक्ति कभी कोई दूसरा काम नहीं करता।
उन्होंने बताया कि सेवानिवृति के बाद कयानी के करीब आने से परिवार खुश है क्योंकि धूम्रपान की लत के चलते उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं है। उन्हें आराम की जरूरत है। वह किसी रोजगार में नहीं लगेंगे। तोपखाने में सेवा देने के बाद 2005 में सेवानिवृत हुए अमजद ने द न्यूज अखबार को बताया कि पद से हटने के बाद किताब लिखने की उनके भाई की कोई योजना नहीं है।
एक सफल कारोबारी माने जाने वाले अमजद ने कहा कि यदि वह मुझसे पूछेंगे तो मैं उन्हें ऐसा करने की सलाह नहीं दूंगा क्योंकि पूरी सचाई कोई नहीं लिख सकता। उन्होंने बताया कि जहांगीर करामात ही एकमात्र ऐसे पूर्व सेना प्रमुख हैं जो सेवानिवृति के बाद किसी रोजगार में लगे थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 25, 2013, 18:48