Last Updated: Wednesday, April 23, 2014, 13:56
कीव: यूक्रेन में एक नेता की हत्या होने के बाद कार्यकारी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर तुर्किनोव ने पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थक आतंकवादियों के खिलाफ फिर से सैन्य अभियान शुरू करने का आदेश दिया है। बीबीसी के मुताबिक, राजनीतिज्ञ व्लादिमिर रिबक का शव विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके स्लोवैंस्क के पास मिला था। यह कदम उस समय उठाया गया जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन यूक्रेन के दौरे पर थे।
उन्होंने कहा कि पूरे डोनेट्स्क पर कब्जा करने वाले आतंकवादी अब बहुत दूर चले गए हैं। कीव में यूक्रेनियाई नेताओं से मिलने के बाद, बिडेन ने यूक्रेन में हिंसा कम करने के लिए रूस से कहा कि वह बातें बंद करे और कदम उठाए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 13:56