Last Updated: Thursday, January 16, 2014, 20:53
वाशिंगटन : अमेरिकी वायुसेना परमाणु कमान में अब तक के सबसे बड़े घोटाले का पता चला है जहां ग्लोबल स्ट्राइक कमांड के अंतर-महाद्वीपीय प्रक्षेपास्त्र प्रक्षेपण में विशेषज्ञता परीक्षा में जालसाजी में 34 अधिकारी संलिप्त पाए गए।
वायुसेना सचिव डेबोरा ली जेम्स ने बताया कि अपनी तरह की इस सबसे बड़ी घटना का पता कथित अवैध मादक द्रव्य की जांच के दौरान चला। जेम्स ने कहा कि परमाणु हथियार सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि यह जालसाजी पिछले साल अगस्त और सितंबर माह के दौरान हुई और इसमें सेकंड लेफ्टिनेंट से ले कर कैप्टन तक के दर्जे के अधिकारी संलिप्त थे।
जेम्स ने कहा, ‘जांच के हिस्से के तौर पर हमने महज कुछेक दिन पहले पाया कि मोंटाना के मैल्मस्ट्रोम वायुसेना ठिकाने के 34 प्रक्षेपास्त्र प्रक्षेपण अधिकारियों ने ‘प्रक्षेपण अधिकारी विशेषज्ञता परीक्षा’ में जवाबों के साथ छेड़छाड़ की है। मोंटाना में करीब 190 अधिकारी परमाणु हथियार प्रणाली की तैयारी पर निगरानी रखते हैं। इस तरह, इस घोटाले में बल के 20 प्रतिशत कर्मी संलिप्त हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 16, 2014, 20:53