एजाज चौधरी बने पाकिस्तान के नए विदेश सचिव

एजाज चौधरी बने पाकिस्तान के नए विदेश सचिव

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने राजनयिक एजाज चौधरी की विदेश सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। एक उदारवादी तथा काम को लेकर प्रतिबद्ध राजनयिक के तौर पर पहचान बनाने वाले चौधरी इससे पहले विदेश विभाग के प्रवक्ता तथा अतिरिक्त विदेश सचिव की भूमिका निभा रहे थे।

मुंबई हमले के समय वह विदेश विभाग में महानिदेशक (दक्षिण एशिया) की भूमिका में थे। उस दौरान उन्होंने भारतीय राजनयिकों के साथ नियमित तौर पर संवाद किया। मौजूदा विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी को पहले ही वाशिंगटन में पाकिस्तान का राजदूत नामित किया जा चुका है।

विदेश विभाग के प्रवक्ता तसनीम असलम ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘फैसला कर लिया गया है, हालांकि निवर्तमान विदेश सचिव अभी पदासीन हैं। अधिसूचना जारी होने के बाद यह आधिकारिक हो जाएगा।’ मीडिया की खबरों में कहा गया है कि चौधरी की नियुक्ति को लेकर कल अधिसूचना जारी कर दी गई।

इस बारे में पूछे जाने पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री कार्यालय ने कल चौधरी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। अधिसूचना जारी नहीं की गई है। यह महज एक तकनीकी मामला है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, December 20, 2013, 17:38

comments powered by Disqus