Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 08:55

न्यूयार्क : लीबिया में इसी माह अमेरिकी सेना के खुफिया अभियान में पकड़े गए अलकायदा के एक शीर्ष नेता ने 1998 में केन्या और तंजानिया में अमेरिकी दूतावासों पर हमले के मामले में आरोपों को कबूल करने से आज इनकार कर दिया। 1998 में अमेरिकी दूतावासों पर बमबारी में 224 लोग मारे गए थे।
49 वर्षीय अनस अल लिबी मैनहट्टन की खचाखच भरी फेडरल अदालत में पेश हुआ और दोषी नहीं होने की दलील दाखिल की। उस पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित था। अमेरिका पिछले 15 वषरें से उसकी तलाश कर रहा था। अमेरिकी विशेष कमांडो को पांच अक्तूबर को उसे पकड़ने में सफलता मिली थी।
केन्या में हुई बमबारी में 213 लोग मारे गए थे जबकि करीब 5000 लोग घायल हो गए थे। तंजानिया में बमबारी में 11 लोगांे की मौत हो गई थी और 70 लोग घायल हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 08:53