Last Updated: Friday, October 18, 2013, 17:33
सना : यमन के उत्तरी प्रांत अब्यान स्थित एक सैन्यअड्डे पर अल कायदा के एक आत्मघाती हमलावर ने शुक्रवार सुबह कार में विस्फोट किया जिसमें कम से कम 15 सैनिक मारे गए और दर्जनों घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि अब्यान प्रांत के अहवार जिले में स्थित 111वीं ब्रिगेड के कमान केंद्र पर आतंकवादियों ने आत्मघाती कार बम हमला व भारी मशीनगन से गोलीबारी, दोनों साथ-साथ की गई। अधिकारी ने सिन्हुआ को फोन पर बताया कि कार बम हमले से कमान केंद्र की इमारत पूरी तरह ध्वस्त हो गई। केंद्र में कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी कार्य कर रहे थे। हमले में कम से कम 15 सैनिकों की मौत हो गई और 18 से अधिक सैन्यकर्मी घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि आत्मघाती हमले के बाद आतंकवादियों ने सैन्यअड्डे को चारों तरफ से घेर लिया और तीन घंटे तक दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक अज्ञात सैनिक की मौत हो गई तथा कई अन्य जख्मी हो गए। इससे पहले, गुरुवार की देर शाम अल बायदा प्रांत के मिका कस्बे में आत्मघाती हमलावरों ने एक सुरक्षा चौकी और ब्रिगेड-26 की एक सैन्य चौकी पर हमला किया था जिसमें कम से कम आठ सैनिकों की मौत हो गई थी और अन्य दर्जनों घायल हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 18, 2013, 17:33