थाईलैंड में सभी भारतीय सुरक्षित : राजदूत अनिल वाधवा

थाईलैंड में सभी भारतीय सुरक्षित : राजदूत अनिल वाधवा

बैंकाक : भारतीय राजदूत अनिल वाधवा ने मंगलवार को कहा कि सरकार विरोधी-प्रदर्शनों के गवाह बन रहे थाईलैंड में सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित और स्वस्थ हैं।

वाधवा ने कहा कि बैंकाक और थाईलैंड के अन्य भागों में सभी भारतीय सुरक्षित हैं। हमें अब तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है। हमने लोगों को निरंतर स्थिति पर नजर रखने की सलाह दी है।

राजदूत ने कहा कि सभी होटल और बड़े पर्यटक स्थल खुले हैं लेकिन भारतीयों को मेट्रोपोलिटन पुलिस मुख्यालय और गवर्मेंट हाउस जैसे इलाकों में जाने से बचना चाहिए जहां प्रदर्शन हो रहा है।

वाधवा ने कहा कि जो भारतीय कोई परेशानी महसूस कर रहे हैं वे फोन या ईमेल से बैंकाक में दूतावास से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय ताजा जानकारियों के लिए दूतावास की वेबसाइट पर नियमित नजर रखें।

भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि बैंकाक में प्रदर्शनों के दौरान यातायात अवरूद्ध हो रहा है। स्थानीय अधिकारियों ने हवाई अड्डा आने वाले या यहां से बाहर जाने वालों को थोड़ा अतिरिक्त समय लेकर चलने की सलाह दी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 3, 2013, 18:49

comments powered by Disqus