Last Updated: Thursday, March 20, 2014, 20:03
इस्लामाबाद : पाकिस्तान की सेना ने मीडिया की उस रिपोर्ट को हास्यास्पद बताया है, जिसमें पूर्व आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा पर आरोप लगाया गया है कि उन्हें ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन के ठिकाने की जानकारी थी। सेना ने कहा कि यह सब अटकलबाजी है।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा ने ट्विटर पर लिखा है कि आरोप ‘निराधार, हास्यास्पद हैं। इसमें कुछ नया, विश्वसनीय नहीं है। सभी अटकलबाजी गलत साबित हुई हैं।’ पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता तसनीम असलम ने भी न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा, ‘आपने गौर किया होगा कि पूर्व वायुसेना प्रमुख (राव कमर सुलेमान) ने भी रिपोर्ट को हास्यास्पद करार दिया है। मैं कहना चाहूंगा कि इस लेख में कई विसंगतियां हैं।’
उन्होंने कहा, ‘लेखक ने खुद भी सूत्रों के अनुमान का हवाला दिया है जिसे सीधी जानकारी नहीं है। इसलिए यह गंभीर नहीं है।’ खुफिया सूत्रों ने भी नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर ‘व्हाट पाकिस्तान न्यू अबाउट बिन लादेन’ खबर को खारिज किया जिसे ‘द रांग एनेमी : अमेरिका इन अफगानिस्तान, 2001-2014’ से लिया गया है। यह किताब अगले महीने प्रकाशित होने वाली है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 20, 2014, 20:03