Last Updated: Saturday, December 7, 2013, 08:51

वॉशिंगटन : पूर्वी चीन सागर में हवाई रक्षा पहचान जोन (एडीआईजेड) बनाने की चीन की उकसावे वाली कार्रवाई से इलाके में और तनाव बढ़ेगा। यह बात आज व्हाइट हाउस ने कही। साथ ही व्हाइट हाउस ने बीजिंग से इस सिलसिले में अपने निर्णय को नहीं लागू करने की अपील की।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने संवाददाताओं से कहा, चीन ने घोषणा की है। हम चीन से कह रहे हैं कि वे ऐसा नहीं करें। हम इसे मान्यता नहीं देते। हम इसे स्वीकार नहीं करते। उन्होंने कहा कि अमेरिका हाल में घोषित पूर्वी चीन सागर हवाई रक्षा पहचान क्षेत्र को न तो मान्यता देता है और न ही इसे स्वीकार करता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 7, 2013, 08:49