Last Updated: Thursday, December 12, 2013, 12:55
वाशिंगटन : अफगानिस्तान से अमेरिकी और सहयोगी देशों के सैनिकों की सहज वापसी में मदद के लिए पाकिस्तान के सहयोग पाने की अमेरिका की कोशिश के बीच शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्तानी नेताओं पर अमेरिका के साथ दोहरा खेल खेलने का आरोप लगाया। अमेरिकी सांसदों ने कहा है कि आतंकवादी समूहों की हिमायत की पाकिस्तान की कोशिशों में कोई कमी नहीं आई है।
उन्होंने पाकिस्तान को सुरक्षा सहयोग जारी करने के ओबामा प्रशासन के हाल के कदम पर सवाल खड़ा किया है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान को यह सहयोग रोक दिया गया था। हाउस विदेशी संबंध समिति के अध्यक्ष एड रायस ने कहा, ‘पाकिस्तान की सैन्य एवं सुरक्षा सेवाएं तालिबान को समर्थन दे कर मामले को जटिल बनाना जारी रखे है। पाकिस्तान दोहरा खेल करता है। बदकिस्मती से, अमेरिका के साथ सहयोग की जुबानी समर्थन करता है जबकि उसी के साथ अफगानिस्तान के लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार के नियंत्रण में लाने के हमारे प्राथमिक लक्ष्य को कमजोर करता है।’
First Published: Thursday, December 12, 2013, 12:18