अमेरिकी लॉबिंग समूह ने भारत पर बदला रूख

अमेरिकी लॉबिंग समूह ने भारत पर बदला रूख

वाशिंगटन : अमेरिका के प्रभावशाली विनिर्माण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लॉबिंग समूह ने अपने भारत-विरोधी रख में यह कहते हुए बदलाव किया है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने भारत-अमेरिकी संबंध के नयी उम्मीद पेश की है।

नैशनल एसोसिएशन मैन्यूफैक्चर्स के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी जे टिमोन्स ने कहा, ‘अमेरिका में विनिर्माताओं को उम्मीद है कि हमारे पास भारत-अमेरिका आर्थिक संबंध को पटरी पर लाने का एक महत्वपूर्ण मौका है।’

भारत के साथ वार्ता का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका के विनिर्माता अपेक्षाकृत अधिक मजबूत और गतिशील भारतीय अर्थव्यवस्था देखना चाहते हैं और भारतीय उद्योग के साथ वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भागीदारी बढ़ाने के लिए नव-प्रवर्तन और कौशल में विस्तार से जुड़े कई मुद्दों पर मिलकर काम करना चाहते हैं।

उन्होंने वाशिंगटन में कहा, ‘व्यापार, निवेश और अन्य मामलों में साथ मिलकर काम करने से हमारी अर्थव्यवस्थाएं तेजी से वृद्धि दर्ज कर सकती हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 5, 2014, 13:41

comments powered by Disqus