भारत, चीन से प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहा है अमेरिका: ओबामा

भारत, चीन से प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहा है अमेरिका: ओबामा

भारत, चीन से प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहा है अमेरिका: ओबामावाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिकियों को भारत और चीन से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि युवा अमेरिकी उनके बराबर या उससे ज्यादा काम कर सकते हैं।

ओबामा ने कल मैरीलैंड में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, आप सभी युवा उस उम्र में पहुंच रहे हैं जहां अच्छी नौकरियों के लिए आपकी स्पर्धा केवल एक शहर के नौजवानों से नहीं है। आप को पूरी दुनिया से प्रतिस्पर्धा करनी है। भारत और चीन के नौजवान इस वैश्विक अर्थव्यवस्था में पैर जमाने के लिए हालात को समझने में दिलचस्पी रखते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, आपकी स्पर्धा इसी तरह की है। मुझे भरोसा है कि वे जो करते हैं, आप वैसा या उससे ज्यादा कर सकते हैं। लेकिन हम पहले किये गये काम पर संतोष जता कर ऐसा नहीं करते। हमें चीजों को करने के नये तरीके खोजने होंगे। ओबामा के मुताबिक वह चाहते हैं कि अमेरिका में हर विद्यार्थी को मौका मिले। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 8, 2014, 08:55

comments powered by Disqus