हामिद मीर के भाई का दावा; हमले के पीछे आईएसआई का है हाथ

हामिद मीर के भाई का दावा; हमले के पीछे आईएसआई का है हाथ

हामिद मीर के भाई का दावा; हमले के पीछे आईएसआई का है हाथ ज़ी मीडिया ब्यूरो

कराची : शनिवार शाम पाकिस्तान के मशहूर टीवी पत्रकार हामिद मीर पर जानलेवा हमले के बाद हामिद के भाई आमिर मीर ने दावा किया है कि हमले के पीछे आईएसआई के अफसर हैं। आमिर ने कहा कि उनके पास इससे जुड़े सबूत भी हैं।
पाकिस्तान के खोजी पत्रकारों में शुमार आमिर मीर ने जियो टीवी से बातचीत में बताया कि हामिद मीर ने दो सप्ताह पहले मुझसे कहा था कि मेरे साथ कुछ भी हो सकता है। आईएसआई के कुछ शरारती तत्व मेरे पीछे पड़े हैं।

हामिद मीर का फिलहाल कराची के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। शनिवार शाम तकरीबन 5.30 बजे हामिद मीर पर जानलेवा हमला हुआ था जब बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें तीन गोलियां मारीं थी।

हमलावरों ने हामिद पर उस वक्त हमला किया था जब वह कराची एयरपोर्ट से अपने दफ्तर जाने के लिए कार से जा रहे थे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस हमले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।

कभी अलकायदा के मुखिया ओसामा बिन लादेन का तीन-तीन बार इंटरव्यू लेने वाले हामिद मीर पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार और जाने माने टीवी एंकर हैं। बताया जाता है कि हमलावरों ने बाइक से कार का पीछा कर हामिद मीर की गाड़ी पर पीछे से गोलियां चलाईं। जख्मी हामिद ने खुद ही अपने दफ्तर फोन कर इस हमले की जानकारी दी।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति मामून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। हामिद मीर पर पहले भी जानलेवा हमला करने की कोशिश हुई है। नवंबर 2012 में इस्लामाबाद में हामिद मीर की कार के नीचे से विस्फोटक बरामद किया गया था। (एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Sunday, April 20, 2014, 11:04

comments powered by Disqus