दक्षिण अफ्रीका के आम चुनाव में सत्तारूढ़ दल एएनसी को मिली जीत

दक्षिण अफ्रीका के आम चुनाव में सत्तारूढ़ दल एएनसी को मिली जीत

दक्षिण अफ्रीका के आम चुनाव में सत्तारूढ़ दल एएनसी को मिली जीतजोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के चुनाव आयोग ने मतगणना को पूरा करने के बाद इसकी पुष्टि कर दी है कि सत्तारूढ़ अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) को आम चुनाव में जीत हासिल हुई है, हालांकि प्रमुख विपक्षी समूहों की ताकत में भी इजाफा हुआ है।

सरकार ने कहा है कि विलंब और व्यवधान की कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पूरा चुनाव सहज ढंग से संपन्न हो गया। जोहानिसबर्ग के पिछड़े इलाके में हिंसा भी हुई। सभी 22,300 मतदान स्थलों पर मतगणना का काम संपन्न होने के बाद एएनसी को 62.15 फीसदी मत मिले, हालांकि 2009 के मुकाबले उसके मत प्रतिशत में कुछ अंकों की गिरावट आई है।

मुख्य विपक्षी पार्टी डेमोक्रेटिक अलायंस को 22.33 फीसदी मत मिले। साल 2009 के चुनाव के मुकाबले इस बार उसे पांच फीसदी से अधिक मत मिले हैं। नवगठित इकनॉमिक फ्रीडम फाइटर्स को 6.35 फीसदी मत मिले हैं। दक्षिण अफ्रीका में ढाई करोड़ मतदाताओं में 73 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 11, 2014, 00:30

comments powered by Disqus