उत्तर चीन में बुद्ध की 1000 से अधिक मूर्तियां मिलीं

उत्तर चीन में बुद्ध की 1000 से अधिक मूर्तियां मिलीं

बीजिंग : उत्तर चीन के शांक्सी प्रांत में मिंग राजवंश कालीन बुद्ध की 1000 से अधिक प्राचीन मूर्तियां मिली हैं। स्थानीय पुरातत्वविदों के अनुसार बुद्ध की मूर्तियां यांगकू काउंटी में एक टीले पर स्थिति पत्थर की एक गुफा में मिले।

काउंटी के सांस्कृतिक विरासत पर्यटन ब्यूरो के निदेशक यांग जीफू ने कहा कि ये मूर्तियां गुफा की दीवार में काटकर बनायी गई हैं और इनकी लंबाई 12 से 25 सेंटीमीटर है। पुरातत्वविदों के अनुसार मूर्तियां मिंग राजवंश (1368-1644) कार्यकाल की हो सकती हैं। संवाद समिति शिन्हुआ ने यांग के हवाले से कहा कि रिकॉर्ड के अनुसार दो गुफाओं की मिंग राजवंश कार्यकाल के दौरान मरम्मत की गई थी।
(एजेंसी)

First Published: Friday, May 9, 2014, 20:24

comments powered by Disqus