Last Updated: Monday, February 10, 2014, 14:53
बीजिंग : चीन के अन्हुई प्रांत में 56 वर्षीय एक व्यक्ति की एच7एन9 विषाणु के संक्रमण से मौत हो गई है जिससे इस वर्ष इस विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई।
चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया लिंकुआन काउंटी निवासी चेन नाम के एक व्यक्ति की गत शुक्रवार को मौत हो गई थी। उसकी मौत के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि उसकी मौत एच7एन9 विषाणु के संक्रमण से हुई।
चीन में इस वर्ष इस विषाणु संक्रमण के 120 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 27 की मौत हो चुकी है। झेंजियांग और गुआंगडोंग प्रांत इससे सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 10, 2014, 14:53