एपी की जर्मन फोटोग्राफर की मौत, रिपोर्टर घायल

एपी की जर्मन फोटोग्राफर की मौत, रिपोर्टर घायल

काबुल : पूर्वी अफगानिस्तान में पुलिस की गोली लगने से आज एसोसिएटेड प्रेस की एक फोटोग्राफर की मौत हो गई जबकि एक रिपोर्टर घायल हो गई। गोलीबारी को प्रत्यक्ष रूप से देखने वाले एपी टीवी के फ्रीलांसर के अनुसार, मशहूर जर्मन फोटोग्राफर अंजा नेद्रिगौस (48) की मौके पर ही मौत हो गई।

लंबे समय से एपी से जुड़ी रिपोर्टर और संस्था के अफगान ब्यूरो की प्रमुख कैथी गैनन को दो गोलियां लगी हैं और उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों से बातचीत कर पा रही हैं। एपी की कार्यकारी संपादक कैथलीन कैरोल ने न्यूयॉर्क में कहा, ‘अंजा और कैथी बरसों से अफगानिस्तान में हैं और वहां के संघर्ष और अन्य घटनाओं की कवरेज कर रही थीं। अंजा बहुत अच्छी पत्रकार थीं और उनकी बेहतरीन और अर्थपूर्ण फोटोग्राफी के लिए लोग उन्हें खूब पसंद करते थे। उन्हें खोकर हम सभी बहुत दुखी हैं।’

दोनों पत्रकार तानी जिले के खोस्त शहर के बाहरी इलाकों में मतपत्र बांट रहे चुनाव अधिकारियों के काफिले के साथ यात्रा कर रही थीं। काफिले की सुरक्षा अफगान नेशनल आर्मी और अफगान पुलिस कर रही थी। वह फ्रीलांसर और ड्राइवर के साथ कार में थीं। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 4, 2014, 18:28

comments powered by Disqus