Last Updated: Tuesday, December 17, 2013, 15:57
काहिरा : अरब लीग के प्रमुख नबील अल अरबी के भारत यात्रा के दौरान दो नए समझौतों पर हस्ताक्षर से इस 22 सदस्यीय समूह के साथ भारत के रिश्ते और मजबूत होने की उम्मीद है। आज से शुरू हो रही अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान नबील भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और उप राष्ट्रपति हामिद से भेंट करेंगे।
अरब लीग के महासचिव का पद संभालने के बाद नबील का यह पहला भारत दौरा है। मिस्र के पूर्व विदेश मंत्री नबील 1980 के दशक के शुरू में भारत में मिस्र के राजदूत थे। नये एमओसी और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम (ईपी) से भारत और अरब लीग के बीच संबंधों को काफी मजबूती मिलेगी।
प्रस्तावित ईपी के तहत शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक होगी जिसमें अरब लीग के 22 सदस्य देशों के वरिष्ठ राजनयिकों की अपने भारतीय समकक्षों से मुलाकात होगी। अरब लीग और भारत के बीच मंत्रियों की बैठक भी नये कार्यक्रम के तहत होगी। कारोबार और निवेश, भारत-अरब सांस्कृतिक महोत्सव, उर्जा क्षेत्र, कृषि, शिक्षा और मानव संसाधन क्षेत्र के साथ ही मीडिया क्षेत्र में सहयोग का प्रस्ताव है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 17, 2013, 15:57