Last Updated: Thursday, May 15, 2014, 21:40
बैंकाक : थाईलैंड में हिंसा में तीन लोगों की मौत के कुछ घंटों बाद थाई सेना ने चेतावनी दी कि अगर राजनीतिक हिंसा बढ़ती है तो वह ‘बल प्रयोग’ कर सकती है।
हिंसा से चिंतित सेना प्रमुख जनरल प्रायुत चान ओ चा ने कहा, ‘मैं सभी समूहों खासकर हिंसा का सहारा लेने वालों को चेताना चाहता हूं कि अब रूक जाओ क्योंकि अगर हिंसा जारी रहती है तो सेना को शांति एवं कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए आगे आना पड़ सकता है। सैनिकों को स्थिति संभालने के लिए बल प्रयोग करने की जरूरत पड़ सकती है।’
इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने वायुसेना परिसर पर धावा बोल दिया जहां प्रधानमंत्री निवाथमरोंग बूनसोंगफैसान तथा चुनाव आयोग के बीच नए चुनाव की तिथि तय करने को लेकर बैठक होने वाली थी। सुरक्षा कारणों से कल इस बैठक के स्थान को बदल दिया गया।
सरकार विरोधी नेता चुमपोल जुमासी ने कहा, ‘हम निवाथमरोंग को बताने को बताने के लिए आए हैं कि हमारी ओर से खड़े रहने का कोई मतलब नहीं है।’ बैंकाक में आज तड़के गोलीबारी और ग्रेनेड हमले में तीन लोगों की की मौत हो गयी और कई घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि शहर के डेमोक्रेसी मॉन्यूमेन्ट में प्रदर्शन स्थल पर दो एम79 ग्रेनेड फेंके गये और फिर गोलीबारी की गई।
सरकार को बख्रास्त करने की मांग को लेकर पिछले 6 माह से चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान अब तक रैलियों पर गोलीबारी और ग्रेनेड हमलों में 28 लोग मारे जा चुके हैं। उधर, थाई चुनाव आयोग के सदस्य सोमाचाई श्रीसुतियाकर्ण ने कहा कि आगामी 20 जुलाई को चुनाव कर पाना असंभव है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 15, 2014, 21:40