Last Updated: Sunday, November 17, 2013, 09:37
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के रावलपिंडी और मुल्तान शहर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हुई जातीय हिंसा में कम से कम 10 लोगों की मौत होने के बाद वहां सेना तैनात कर दी गई। रावलपिंडी में कल मुहर्रम के जुलूस के दौरान हिंसा भड़की थी। इसके बाद शहर के 19 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया। रावलपिंडी की हिंसा में नौ लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए।
एहतियात के तौर पर आज रात एक बजे से कल दोपहर दो बजे तक सेलफोन सेवाएं बंद रहेंगी। रावलपिंडी शहर की पुलिस और बड़ी संख्या में सेना के जवान शहर के विभिन्न हिस्सों में गश्त लगा रहे हैं। पंजाब के मुल्तान शहर में प्रशासन ने दो समूहों के बीच झड़प के बाद सेना बुला ली। मुल्तान की हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 17, 2013, 09:37